Breaking News

एलडीएफ सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे दो नए मंत्री, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दिलाएंगे शपथ

कांग्रेस (एस) के रामचंद्रन कडन्नप्पल्ली और कांग्रेस (बी) के केबी गणेश कुमार शुक्रवार की दोपहर को केरल के सीपीआई(एम) के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार में मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों मंत्री चार बजे राज भवन में शपथ लेंगे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उन्हें पद की शपथ दिलाएंगे।

राज्यपाल ने दी मंत्रिमंडल में दो नए मंत्रियों को शामिल करने की मंजूरी
इससे पहले राज्यपाल ने मंत्रिमंडल में दो नए मंत्रियों को शामिल करने के राज्य सरकार के फैसले को मंजूरी दी थी। रविवार को एलडीएफ ने कैबिनेट में फेरबदल की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि नए मंत्री 29 दिसंबर को शपथ ले सकते हैं। डेमोक्रेटिक केरल कांग्रेस के एंटनी राजू और इंडियन नेशनल लीग के अहमद देवरकोविल ने परिवहन मंत्री और बंदरगाह मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था। बता दें कि जब मई 2021 में दूसरी एलडीएफ सरकार ने राज्य में सत्ता संभाली थी, तो सीपीआई(एम) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने ‘शेयरिंग टर्म’ के आधार पर कम हिस्सेदारी वाली पार्टियों को भी कैबिनेट में जगह देने की सहमति जताई थी।

About News Desk (P)

Check Also

ईडी के हलफनामे पर केजरीवाल का जवाब, एजेंसी पर लगाए मनमानी के आरोप; कहा- रिश्वत के कोई सबूत नहीं

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय के हलफनामे का ...