Breaking News

बिधूना…किशोरी का पिता चाचा व बाबा पर दुष्कर्म का आरोप, मौसी के साथ पहुंची थाने, मुकदमा दर्ज

दो माह की गर्भवती किशोरी, मां की डेढ़ माह पूर्व हो चुकी है मौत

बिधूना/औरैया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी ने अपने ही बाबा, पिता व चाचा पर रेप करने का आरोप लगाया है। कहा कि वह प्रेगनेंट हैं। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

वीर बाल दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

बिधूना...किशोरी का पिता चाचा व बाबा पर दुष्कर्म का आरोप, मौसी के साथ पहुंची थाने, मुकदमा दर्ज

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी गुरुवार को अपनी मौसी के साथ कोतवाली बिधूना पहुंची। जहां पर उसने पुलिस को एक लिखित तहरीर दी। जिसमें उसने बताया कि मेरी माता व पिता का करीब 10-12 वर्ष पूर्व झगड़ा हो गया था। तभी मैं अपनी माता के साथ दिल्ली चली गयी थी। करीब 4 वर्ष पूर्व मेरे पिता व चाचा दिल्ली गये थे वहां से मुझे गांव लेकर आ गये थे।

👉 वीर बाल दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

आरोप लगाया कि उसके बाद लगभग एक वर्ष से मेरे पिता, चाचा व बाबा द्वारा मेरे साथ गलत काम किया जा रहा है। मेरे बाबा खेतों पर मेरे साथ अश्लील हरकत कर गलत काम करते थे, चाचा जबरिया कमरे में घुसकर गलत काम करता था व पिता उसके हांथ पैर बांधकर जबरिया दुष्कर्म करता था। वह जब इन लोगों के दुष्कर्म का विरोध करती तो यह लोग जान से मारने की धमकी देते थे।

बताया कि उसकी मां का करीब डेढ़ पूर्व मौत हो गयी है। बताया कि वह जब इन लोगों के दुष्कर्म से दो माह की गर्भवती हो गयी, तो ये बात अपनी चाची को बतायी, तो चाची ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं हम दवा खिला देंगे। बताया कि 22 दिसम्बर को दिन में समय करीब 12 बजे मेरे पापा, चाचा व बाबा ने षड्यंत्र कर एक राय होकर जान से मारने की कोशिश की।

👉 बॉलीवुड में छाई शोक की लहर, दिलजीत से लेकर सनी देओल तक इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि

जिससे किसी तरह वह जान बचाकर थाना दिबियापुर क्षेत्र के एक गांव अपनी मौसी के यहां पहुंची। जिसके बाद मौसी को पूरी आप बीती बतायी। जिसके बाद वह मौसी के साथ कोतवाली आयी और पिता, चाचा व बाबा के कृत्यों को उजागर कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी करने हेतु शिकायती पत्र दिया। ताकि उसे न्याय मिल सके।

बिधूना...किशोरी का पिता चाचा व बाबा पर दुष्कर्म का आरोप, मौसी के साथ पहुंची थाने, मुकदमा दर्ज

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसी के साथ उसकी डाक्टरी कराये जाने की बात भी कही जा रही है। वहीं जानकारी मिली है कि पुलिस आरोपी पिता व चाचा को गांव से उठा लायी है।

रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

Impact of Sleep on Diabetes: ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने के लिए लंच के बाद सोने से बचें, जानें विशेषज्ञों की सलाह

डायबिटीज एक ऐसा गंभीर रोग है, जिसको सही लाइफस्टाइल से ही कंट्रोल किया जा सकता ...