Breaking News

रामनगरी से आई बड़ी खबर, प्रशासन ने 56 घंटे के लिए सील किया अयोध्या-लखनऊ हाईवे

 राममंदिर का फैसला आके दो साल बाद कोरोना के प्रभाव में आई भारी कमी से यहां चौदहकोसी परिक्रमा को लेकर भक्तों के उत्साह का समय रहते शासन-प्रशासन को अनुमान हो गया।
अब 11 नवंबर को शाम 4 बजे से 13 नवंबर की आधी रात तक कुल 56 घंटे लखनऊ से बस्ती तक फोरलेन हाईवे सील रहेगा।
छठ व्रत पर घर आए लाखों लोगों की वापसी समेत रोजाना आने-जाने वालों को लंबी दूरी व जाम के बीच करके संकरे मार्गों से जाना मजबूरी होगी।
जिसका प्रमुख आयोजन चौदहकोसी परिक्रमा 12 व 13 नवंबर को व पंचकोसी परिक्रमा 14 व 15 नवंबर को होगी। जबकि पूर्णिमा स्नान मेला 19 नवंबर को है। ऐसे में 11 नवंबर को बृहस्पतिवार से भक्तों का रेला देर रात तक अयोध्या में उमड़ना शुरू होगा।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हाईवे को भी परिक्रमा व भक्तों के लौटने तक 56 घंटे बंद रखा जाएगा। इस बीच डायवर्जन का कड़ाई से पालन होगा।
रेलवे प्रशासन भी सतर्क है। हर क्रॉसिंग पर बैरियर लगा है। जिससे ट्रेन आने पर पुलिस-प्रशासन पहले ही भीड़ को कंट्रोल कर सके। ट्रेन की गति भी धीमी होगी। साथ ही लगातार हॉर्न बजाकर चलना होगा।

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...