Breaking News

Bihar Flood: नदियों का बढ़ रहा जल स्तर, DM ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद ये आदेश जारी किया गया है कि बाढ़ प्रभावित जिलों के डीएम भी क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इस बाबत उन्हें हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था.

पश्चिम व पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी में कई सड़कों पर पानी चढऩे से आवागमन ठप है। दरभंगा के हनुमाननगर में बाढ़ की स्थिति विकराल हो रही है। यहां की सभी 14 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हो गयी हैं।

मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार मधुबनी डीएम अमित कुमार ने शुक्रवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. साथ ही उन इलाकों का भी निरीक्षण किया, जहां बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

बूढ़ी गंडक में उफान से मुजफ्फरपुर शहर के तटवर्ती मोहल्लों के साथ-साथ मीनापुर व कांटी में बाढ़ विकराल होती जा रही है। शनिवार को मीनापुर में बूढ़ी गंडक का पानी चढऩे से शिवहर स्टेट हाईवे पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। शुक्रवार की देर रात को ही सड़क पर चार से पांच फीट पानी चढ़ जाने के बाद वाहनों के परिचालन को रोकना पड़ गया।

 

About News Room lko

Check Also

‘चुनाव में दिखी मुंडे परिवार की एकजुटता’, रुझान देख NCP नेता धनंजय गदगद

परली। महाराष्ट्र चुनाव में परली विधानसभा सीट पर मुंडे परिवार के चेहरे को जीत मिलती ...