भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 41506 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,38 95,716 हुई। मरने वाले की संख्या 895 है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 37,23,367 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 37,60,32,586 हुआ।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,43,500 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 43,08,85,470 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
वहीं संक्रमण के 100 नये मामले आने के बाद राज्य में अभी तक कुल 17,07,225 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में आज संक्रमण से पीलीभीत में दो और मैनपुरी तथा गोरखपुर से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
कोरोना की दूसरी लहर के नियंत्रण के लिए देश के 8 राज्यों में अभी भी पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां है। जिनमें पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा औऱ पुडुचेरी शामिल है। यहां पिछले लॉकडाउन की तरह अब भी कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।
देश में कोविड-19 के एक दिन में 41,506 नये मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 3,08,37,222 हुए, वहीं 895 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,08,040 हुई।