माइक्रोसाफट के संस्थापक बिल गेट्स के पिता विलियम एच गेटस (94 वर्ष) नहीं रहे। वह अल्ज़ाइमर्स से पीड़ित थे। विलियम एच गेटस का निधन मंगलवार को उनके वाशिंगटन स्थित घर में हुआ।
बिल गेटस ने अपने पिता की स्मृति में लिखे एक ब्लाग पोस्ट में उन्हें एक महान सेनानी, दार्शनिक और परोपकारी बताया है, जिनकी बदौलत मेलिंडा गेटस फ़ाउंडेशन की स्थापना हो सकी।
My dad was the “real” Bill Gates. He was everything I try to be and I will miss him every day.https://t.co/OnAEsmosNb
— Bill Gates (@BillGates) September 15, 2020
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ” मेरे पिता वास्तव में बिल गेटस थे। जो मेरे लिए सब कुछ थे। मुझे उनकी बहुत याद आएगी।”
उन्होंने ब्लाग पोस्ट में लिखा है कि उनके अपने जीवन और माइक्रोसाफट की स्थापना के शुरू के वर्षों में उनके पिता की गहरी छाप रही। मेलिंडा गेटस फ़ाउंडेशन के कामकाज में तो वह एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाते रहे। उन्होंने एक साथ मिलकर दो दशक तक काम किया।