Breaking News

Binaganj : प्रेरणा संवाद के तहत खूब पढें खूब बढे

चाचौड़ा/ मध्यप्रदेश। शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय Binaganj में मध्यप्रदेश शासन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा संचालित खूब पढें, खूब बढ़ें योजना के तहत प्रेरणा संवाद का आयोजन रखा गया।

उ.मा.विद्यालय Binaganj में

उ.मा.विद्यालय Binaganj में अनुविभागीय अधिकारी नीरज शर्मा द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को कक्षा 12वीं के बाद क्या करें ।

  • एवं कैसे करे के वारे में बताया साथ ही यह भी बताया कि।
  • अपने गुरु जनों से आगे अपने जीवन मे उचाईयो तक जाने के लिए मार्ग दर्शन ले।
  • साथ ही बताया कि ज्ञान के बल पर आप दुनिया में किसी भी ऊंचाई को हासिल कर सकते हैं।
  • मुख्यमंत्री द्वारा मेधावी विद्यार्थी योजना जो मुख्यमंत्री द्वारा प्रारम्भ की गयी।
  • उसके लाभ एवं योजना के बारे में बताया गया।
  • जिसमे छात्रों को 75 प्रतिशत अंक लाने पर छात्र की कॉलेज फीस का मध्यप्रदेश शासन द्वारा भुगतान किया जाएगा।
  • उपस्थित छात्रों को विभिन्न ज्ञानवर्दन एवं प्रेरणा दायी जानकारी दी।
  • मध्यप्रदेश शासन द्वारा खूब पढ़े खूब बड़े आयोजन में कक्षा 10 11 एवं 12 वीं के छात्र छात्राओं को जानकारियां दी।
  • इस अवसर पर विद्यालय परिवार के प्राचार्य सजन सिंह राजपूत , प्रदीप घोसी, मनोज व्यास, प्रदीप रघुवंशी, राजेंद्र शाक्यवार, कमलेश जैन, नदीम खान, अंजुम कुरैशी, नमिता अग्रवाल, ज्योति साहू ,आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य सज्जन सिंह राजपूत द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
    रिपोर्ट: विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...