Breaking News

देश में फिर बर्ड फ्लू की आहट, हिमाचल में मृत मिले एक सैकड़ा प्रवासी पक्षी

हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है, जहां पिछले दो हफ्ते में पौंग डैम लेक में करीब 100 प्रवासी पक्षी मृत मिले हैं. वन्यजीव अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पौंग डैम लेक वन्यजीव अभ्यारण्य में जनवरी में बर्ड फ्लू से करीब पांच हजार पक्षी एक महीने में मारे गए थे.

फरवरी में इस पर काबू पाया गया था, लेकिन मार्च आखिर से इसका कहर एक बार फिर देखने को मिला, जब 25 मार्च को यहां दर्जनों पक्षियों के कंकाल मिले थे.

मुख्य वन्यजीव वार्डन अर्चना शर्मा ने बताया कि भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान ने मृत पक्षियों के नमूनों में H5N8 एवियन इन्फ्लुएंजा मिलने की पुष्टि की है. शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पौंग डैम लेक में करीब 99 पक्षी मृत मिले हैं.

इस बीच अभयारण्य को एक बार फिर से लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. बर्ड फ्लू से निपटने के लिए मृत पक्षियों की निगरानी और उनके नमूनों की जांच जैसे कदम भी उठाए जा रहे हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

पुल की रेलिंग से टकराया यूटिलिटी वाहन, शीशा तोड़कर खाई में जा गिरे यात्री, एक की मौत..

उत्तरकाशी:  उत्तरकाशीम में मोरी नेटवाड़ सड़क पर मंगलवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। पूजेली ...