लखनऊ। सुएज इंडिया ने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए सतत प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वर्ल्ड बायसाइकिल डे (World Bicycle Day) पर “फोर्स फॉर गुड” नामक पहल शुरू की है। इस पहल के तहत शनिवार को साइकिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सीवर सफाई मित्र व मिलान फाउंडेशन की गर्ल्स आइकन्स शामिल हुए। यह कार्यक्रम जनेश्वर मिश्र पार्क पर आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता के लिए सतत व टिकाऊ जीवन शैली को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। इस पहल के माध्यम से मिलान फाउंडेशन की गर्ल्स आइकन्स खुले नालों में घरेलू कचरा या प्लास्टिक न फेंकने के महत्व के बारे में भी लोगों को जागरूक कर रही हैं। सुएज इंडिया फ़ोर्स फ़ॉर गुड पहल के तहत इस माह का विषय एनवायरनमेंटल वेल बीइंग है।
इस अवसर पर सुएज इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश मठपाल ने कहा, “नागरिकों में सामाजिक व्यवहार परिवर्तन के प्रति जागरूक करने के लिए यह सुएज इंडिया की एक पहल है इसका उद्देश्य है कि सभी को स्थायी प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और उन्हें खुली नालियों और सीवर मैनहोल में कचरा फेंकने से रोका जा सके।”
यह पहल सुएज इंडिया की पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता का हिस्सा है। कंपनी का पर्यावरण की रक्षा के लिए काम करने का एक लंबा इतिहास रहा है और यह पहल उस प्रतिबद्धता की एक कड़ी है। विश्व साइकिल दिवस पर सुएज़ इंडिया से कम्युनिकेशन मैनेजर अक्षत सक्सेना, सुमित सिंह मौजूद रहे।