Breaking News

उत्तर रेलवे मंडल कार्यालय में आयोजित किया गया बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस कार्यक्रम

लखनऊ। भारतीय संविधान के रचियता एवं अखंड भारत के प्रणेता भारत रत्न ,बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस के सुअवसर पर, 18 अप्रैल को उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल द्वारा मंडलीय कार्यालय में आयोजित एक समारोह में, बाबासाहेब के महान कार्यों का उल्लेख करते हुए, उनके प्रति अपने श्रृद्धा सुमन समर्पित करते हुए उनका स्मरण कर सादर नमन किया गया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण करके तथा दीप प्रज्ज्वलित करके राष्ट्र के शिल्पकार डॉ अम्बेडकर को अपने श्रृद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उनका हार्दिक अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महान कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि समृद्ध एवं सशक्त भारत के आधार स्तम्भ एवं भारतीय संविधान के रचयिता बाबासाहेब के अनुकरणीय कार्य, अद्भुत कार्यक्षमता एवं विपुल ज्ञान प्रत्येक भारत वासी के लिए एक प्रेरणाश्रोत है एवं हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि ऐसी महाविभूति ने भारत देश में जन्म लिया।

उन्होंने बताया कि बाबासाहेब के सिद्धांतों तथा पदचिन्हों पर चलते हुए ही हम अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं एवं राष्ट्र का बहुमुखी विकास एवं प्रगति संभव है।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक,(इन्फ्रा.), अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशा.), समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, यूनियनों एवं मान्यता प्राप्त एसोसिएशनों के पदाधिकारियों सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...