उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गिनती आज देश के सबसे प्रभावशाली नेताओं में होती है. गोरखपुर से लगातार पांच बार लोकसभा सांसद रह चुके योगी फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता हैं.
महंत अवैद्यनाथ, योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद बिष्ट के ममेरे भाई थे. अवैद्यनाथ के साथ गोरखपुर पहुंच कर अजय बिष्ट ने संन्यास ले लिया और योगी बन गए. हालांकि योगी बनने के बाद भी उनके परिवार को इसकी कोई जानकारी नहीं थी.
परिवार को इस बात का पता लगा छह महीने बाद. बेटे के योगी बन जाने की जानकारी पाते ही पिता आनंद विष्ट गोरखपुर पहुंच गए. यहां वो महंत अवैद्यनाथ से मिले, बेटे का हाल-चाल लिया और वापस लौट आए.
इसी के साथ उनका कलेजा भर आया और वो रो पड़ी. मां को रोता देख योगी भी रो पड़े. एक मैगजीन से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन ने ये बात बताई थी.
अपने स्कूल के दिनों में वो बेहद शर्मीले स्वभाव के हुआ करते थे. योगी आदित्यनाथ के यूपी का मुख्यमंत्री बनने की कहानी बेहद दिलचस्प है. योगी के जन्मदिन पर हम आपको बताएंगे कि उन्होंने अजय सिंह बिष्ट से योगी आदित्यनाथ बनने का सफर कैसे पूरा किया.