भारत ने काेराेना टीके की पहली डाेज लगाने के मामले में अमेरिका काे पीछे छाेड़ दिया है। नीति आयाेग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पॉल ने कहा- ‘भारत में वैक्सीन की पहली डाेज कम से कम 17.2 करोड़ लाेगाें का लग चुकी है।
सारस्वत ने कहा, ”मुझे लगता है कि हमने काफी हद तक अच्छा किया है. हमने कोविड-19 की दूसरी लहर का अच्छी तरह सामना किया और यह उसी का परिणाम है कि संक्रमण के नए मामले काफी कम हो रहे हैं.”
उन्होंने कहा, ”हमारी वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी गतिविधियों की मदद, ऑक्सीजन बैंक बनाना, बड़ी संख्या में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए उद्योग स्थापित कर, हम महामारी से निपटने में कामयाब रहे. रेलवे, हवाईअड्डों, सैन्य बल का इस्तेमाल तरल ऑक्सीजन को ले जाने के लिए किया जा रहा है.”
अमेरिका ने गुरुवार काे एस्ट्राजैनेका, नाेवावैक्स और सनाेफी पर लगे प्रतिबंधाें काे हटा लिया है। इससे भारत में कोरोना टीकों के लिए जरूरी कच्चा माल मिल सकेगा। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर काे इसके लिए धन्यवाद दिया है।