Breaking News

होरी पर भजो राधे गोविंदा

लखनऊ। गोमतीनगर के विशाल खण्ड तीन में रंगोत्सव पर संगीत की बौछार हुई। बरसाने और काशी की होली विश्व प्रसिद्ध है। यहां श्री कृष्ण, राधा और शिव पार्वती से जुड़े फागुन गीत पर श्रोता झूम उठे। पहले प्रभु श्री कृष्ण और राधा का भजनों के माध्यम से स्मरण किया गया।


इसके बाद काशी की बाबा विश्वनाथ की होरी ने उत्साह का संचार किया। जिसके बाद शिव सेवक उपाध्याय, कैलाश चन्द्र शर्मा, डॉ. कल्पना पांडेय, राम नगीना और साथियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।

IAS सुदेश ओझा के गीत पर झूमे श्रोता

बृंदावन श्याम खेलत होरी,
नारायण तेरा ही आधार है
भजो राधे गोविंदा
बाबा विश्वनाथ काशी में
खेलें होरी।शिवशंकर भोले नाथ
तेरा डमरू बाजे पर्वत पे।
होरी खेलन आयो श्याम
आज रंग में बोरो री
सीताराम मंगलम
राधे श्याम
आंनद मंगलम
परमानन्द मंगलम


शंकराय मंगलम आदि भजनों ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। समारोह में स्थानीय नागरिकों ने ऐ के सिंह व सुदेश कुमार ओझा आईएएस के फिल्मी गीतों का भी लुफ्त उठाया।

रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...