Breaking News

बीजेपी ने मयंक जोशी को टिकट देने से किया इंकार व नेता Rita Bahuguna Joshi ने किया संन्यास का एलान

भारतीय जनता पार्टी पार्टी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी को विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं देगी. बीजेपी ने रीता जोशी के बेटे को टिकट देने से इनकार कर दिया है.

बीजेपी सांसद ने कहा कि साल 2024 में संसद का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब वह कोई चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि अब भविष्य में कोई चुनाव नहीं लड़ना है. बेटे को लेकर रीता जोशी ने कहा कि मयंक खुद समझदार हैं और वह अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं.

बीजेपी नेता ने कहा कि मयंक जोशी जो चाहें वह फैसला ले सकते हैं. रीता जोशी ने संकेत दिए हैं कि उनके बेटे मयंक जोशी पाला बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि मयंक पिछले 12 साल से राजनीति में सक्रियता के साथ काम कर रहे थे.

हालांकि रीता जोशी ने यह भी कहा कि वह बीजेपी नहीं छोड़ेंगी. वह पार्टी में ही रहेंगी. सांसद ने कहा कि पार्टी अगर प्रचार के लिए कहेगी तो उसके लिए प्रचार भी करेंगी. उन्होंने कहा कि बेटे को टिकट ना मिलने के बावजूद बीजेपी छोड़कर जाने का कोई इरादा नहीं है.

About News Room lko

Check Also

11वीं के दो छात्रों को बेल्ट से पिटा, चीखे तो ठूंसा मुंह में कपड़ा

आगरा में सोशल मीडिया पर सोमवार को दो छात्रों की बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल ...