फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा है कि पूर्वांचल के कई जनपदों में तो बीजेपी का खाता तक नहीं खुलेगा.
सपा 300 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनायेगी. प्रोफेसर राम गोपाल यादव सोमबार को फ़िरोज़ाबाद में थे जहाँ उन्होंने एक निजी विद्यालय के उद्घाटन समारोह में आये थे. उन्होंने जहां शिक्षा के स्तर पर चिंता जाहिर की साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार बनारस समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सपा को गुंडों की पार्टी बताने पर उन्होंने कहा कि इसका जवाव जनता दे चुकी है.मुझे कुछ कहने की जरूरत जरूरत नहीं है.
रिपोर्ट-मयंक शर्मा