Breaking News

चन्दौली में 18 से 22 अप्रैल तक आयोजित किये जायेंगे ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले- जिलाधिकारी।

 

चन्दौली । जनपद में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों के आयोजन के संबंध में की जाने वाली तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जनपदो में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाना है।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में उपरोक्त ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन दिनाँक 18 से 22 अप्रैल तक किया जाएगा।


जिलाधिकारी में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार उपरोक्त ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों के सफल आयोजन हेतु समस्त तैयारियां समय से कर ली जाय। मेलों का उद्घाटन मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा अतः आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की सटीक रुपरेखा तैयार कर ली जाय। नोडल अधिकारीगण संबंधित विकास खंडों में अविलंब बैठक कर तैयारियां सुनिश्चित कराएं। गर्मी के मौसम को देखते हुए टेंट/ छाया, पंखे, बैठने स्वच्छ पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए । चिकित्सालय व परिसरों की पूरी साफ सफाई करा दी जाए। निर्देशानुसार विभिन्न विभाग अपने से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर लें । ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल भी लगाए जाएंगे । डिपार्टमेंट ऑफ फूड सेफ्टी द्वारा मेले में स्टॉल लगाकर फूड सेफ्टी ऑफिसर के माध्यम से ईट राइट मूवमेंट के अंतर्गत खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच के संबंध में जानकारी दी जाएगी ।युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट एवं खेल गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले में स्टाल लगाकर लोगों को आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, योग, औषधीय पौधे आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी साथ ही लोगों को घरेलू पद्धति से उपचार के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। शिक्षा विभाग माइक्रोप्लान के अनुसार छात्रों को मेले के आयोजन एवं प्रदान की जाने वाली सेवाओं के संबंध में जागरूक किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्टाल लगाकर पोषण अभियान, टेक होम राशन, कुपोषण आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी विभाग द्वारा गोद भराई जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं पंचायती राज एवं नगरीय निकायों द्वारा स्टाल के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाएं विशेषकर स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जानकारी दी जाएगी। विकलांग कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले में विकलांगता की जांच एवं प्रमाण पत्र वितरण हेतु स्टाल लगाया जाएगा पात्र लोगों को आवश्यक उपकरण भी वितरित किए जाएंगे। स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभाग द्वारा चाल लगाकर गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे । मातृ शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, संचारी एवं गैर संचारी रोग संबंधित सेवाएं प्रदान की जाएंगी साथ ही अन्य चिकित्साकीय परामर्श भी दिए जाएंगे। निर्देशानुसार संबंधित अन्य विभागों द्वारा भी स्टाल लगाए जाएंगे।


बैठक के दौरान मुख़्य विकास अधिकारी श्री अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्सधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारीगण, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, खंड विकास अधिकारीगण, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – अमित कुशवाहा

About reporter

Check Also

मोदी को रोकने के लिए विदेशी ताकतों के विचारों में सुर में सुर मिला रहा है विपक्ष- डा दिनेश शर्मा

• पाकिस्तान और चीन आज भी देखते हैं भारत के विरोध का सपना • देश ...