Breaking News

ड्रम से टकराकर बेकाबू बाइक सड़क पर गिरी, पीछे से आ रहे वाहन ने युवक को कुचला; मौत

सोनभद्र: सोनभद्र जिले के चोपन थाना अन्तर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बाड़ी स्थित वैष्णो मंदिर के पहले ड्रम से टकराकर सड़क पर गिरे बाइक सवार की मौत हो गई। उसे पीछे से आ रहे बेकाबू वाहन ने कुचल दिया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड भी पहुंच गए।

यह है मामला
सोमवार की सुबह बाइक सवार युवक डाला से चोपन की ओर जा रहा था। बाड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने सड़क पर रखे ड्रम में टकराने के बाद अनियंत्रित होकर बाइक सड़क पर गिर पड़ा। उसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। घटना में सोनू जायसवाल (20) पुत्र स्व. संतोष जायसवाल निवासी नई बस्ती डाला की घटनास्थल पर मौत हो गई।

सूचना मिलते ही अपने आवास पर बैठकर क्षेत्रवासियों की समस्या सुन रहे समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस संबंध में चोपन एसओ विजय चौरसिया ने बताया कि अनियंत्रित बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन का धक्का लगने से मौत हो गई है। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

About News Desk (P)

Check Also

कुकुरमुत्तों की तरह उगते कोचिंग सेंटर: CET या लूट की नई राह?

हरियाणा में CET परीक्षा लागू होने के बाद जिस रफ्तार से कोचिंग सेंटर गली–गली उग ...