Breaking News

BMRCL : टोकन के जरिए लगाया लाखों का चूना

बेंगलुरू शहर में भी मेट्रो रेल की सुव‍िधा है। BMRCL बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल)  को मेट्रो पैसेंजर करीब 2011 से लेकर अब तक टोकन के जर‍िए करीब 35 लाख रुपये का चूना लगा चुके हैं।

आरटीआई में BMRCL के

बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी क‍ि BMRCL के अफसर परेशान हैं क‍ि वह आख‍िर ऐसा क्‍या करें क‍ि नम्मा मेट्रो के यात्री टोकन लेकर न जाने पाएं। हाल ही में एक आरटीआई में इस बात का खुलासा हुआ है क‍ि यहां 20 अक्टूबर, 2011 से लेकर अब तक करीब 1.78 लाख टोकन व‍िभाग में वापस नहीं पहुंचे हैं।

  • इससे साफ है क‍ि मेट्रो पैसेंजर टोकन अपने साथ लेकर जा रहे हैं।
    इन टोकन की कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी जा रही है।
  • अफसर शुरू से ही यात्रि‍यों की इस हरकत को रोकने की कोश‍िश में लगे हैं।
  • काफी समय से यहां स्मार्ट कार्ड की सर्वि‍स भी चल रही है।
  • इसके बाद भी बड़ी संख्‍या में यात्री टोकन पसंद करते हैं।
  •  बेंगलुरु मेट्रो ने टोकन खोने पर या न जमा करने पर जुर्माना भी बढ़ा द‍िया है।
  • 50 रुपये का जुर्माना अब 200 रुपये है।
  • लेक‍िन फ‍िर भी पैसेंजर इसे वापस नहीं करते हैं।
  • टोकन को घर ले जाने के पीछे की यात्रि‍यों की असली मंशा क्‍या है यह तो अब वे ही बता सकते हैं।
  • व‍िभागीय अफसरों और मीड‍िया र‍िपोर्टस में यह अनुमान लगाया जा रहा है ।
  • टोकन की खूबसूरती शायद उन्‍हें ऐसा करने को मजबूर कर देती है।
  • यह शानदार ड‍िजाइन वाला यह टोकन ब्‍लैक क्‍वाइन की तरह द‍िखता है।

About Samar Saleel

Check Also

38वें राष्ट्रीय खेल…प्रमाणपत्र में बढ़े भार ने वेट लिफ्टरों का ‘वजन’ घटाया, मायूसी लगी हाथ

देहरादून:  38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान वेट लिफ्टिंग के जिन खिलाड़ियों ने अपना वजन 8 ...