Breaking News

नौ मंजिला अपार्टमेंट पर बमबारी 12 लोगों की मौत, जेलेंस्की ने सहयोगी देशों से की ये अपील

रूस ने शनिवार को यूक्रेन पर एक बार फिर बड़ा हमला किया। रूस की मिसाइलों ने यूक्रेन के कई शहरों को टार्गेट कर बमबारी की। जानकारी के मुताबिक, रूस की ओर से किए गए ताजा बमबारी में निप्रो शहर में 12 लोगों की मौत हो गई। शहर में एक नौ मंजिला अपार्टमेंट पर बमबारी की गई।

जानकारी के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन में ऊर्जा के बुनियादी ढांचे पर हमला किया। मिसाइल का मलबा यूक्रेन के पश्चिमी पड़ोसी मोल्दोवा में भी मिला। पूर्व-मध्य यूक्रेन में में स्थित निप्रो शहर में हमले के बाद रात भर बचाव दल लोगों की मदद में जुटे रहे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस की ओर से की गई बमबारी से निप्रो के अलावा कीव और अन्य स्थानों में भी काफी नुकसान हुआ है। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उर्जा के बुनियादी ढांचों पर बमबारी के बाद आने वाले दिनों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो सकती है।

रूसी मिसाइलों के जरिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के गृहनगर क्रिवी रिह पर भी हमला किया गया। स्टील बनाने वाले इस शहर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया। हमले की सूचना के बाद राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि निप्रो अपार्टमेंट हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस की ओर से किए गए ताजा हमलों के बाद रूसी आतंक को समाप्त करने के लिए अपने पश्चिमी सहयोगियों से अधिक हथियारों के लिए एक नई अपील जारी की। यूक्रेन के पश्चिमी पड़ोसी मोल्दोवा के राष्ट्रपति ने शनिवार को यूक्रेनी ठिकानों पर रूसी हमलों की निंदा की।

मोल्दोवा के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के क्रूर युद्ध ने मोल्दोवा को फिर से प्रभावित किया है। मोल्दोवन सीमा पुलिस को उत्तरी मोल्दोवा में लार्गा गांव के पास रॉकेट के टुकड़े मिले हैं।

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...