मुंबई। देश में शेयर बाजार में गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के परिणाम के साथ ही तेजी आई है। लोगों का शेयर बाजार में इन दिनों रूझान बढ़ा है। शेयर बाजार में पिछले दिनों के मुकाबले आई गिरावट के बाद अब सेंसेक्स में 224 अंक की बढ़त आई है, वहीं निफ्टी में भी 79.5 अंक की बढ़त हुई है। दरअसल मौजूदा समय में विधानसभा चुनाव के परिणाम के पूर्वाग्रह के अनुमान के हिसाब से लोगों ने सेंसेक्स में जमकर इंवेस्टमेंट किया। जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जमकर बिकवाली हुयी और यह करीब 800 अंकों की गिरावट लेकर 32595.63 अंक तक फिसला। इसके साथ निफ्टी में भी लगभग 190 अंकों की गिरावट देखने को मिली जो कि 10074.8 अंक तक पहुंच गया।
Tags Assembly Elections Boom fall Gujarat Himachal Pradesh Mumbai Nifty Results Sensex Stock markets
Check Also
5जी डाउनलोड स्पीड में जियो सबसे तेज़- ऊकला
258 एमबीपीएस रही जियो की औसत 5जी स्पीड। एयरटेल 205 एमबीपीएस 5जी स्पीड के साथ ...