गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में आये नतीजों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। इस बार चुनाव में काफी बदलाव देखने को मिला। उन्होंने जीत के बाद जीत के बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह पीएम मोदी की विकास की जीत है। उन्होंने हमेशा विकास को आगे रखते हुए जनता को विकास के लिए साथ कदम बढ़ाने के लिए कहा। जिससे देश में जातिवाद, वंशवाद और तुष्टिकरण की नीतियों को हराया जा सके। शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के दौरान प्रचार का स्तर गिराने के लिए काफी प्रयास किया गया। कई मुद्दों को उठाया गया। जिससे सामाजिक पथभ्रष्टता को बढ़ावा दिया गया। इसके बावजूद पीएम मोदी ने विकास के मुद्दे को आगे बढाते हुए विपक्ष पर करारी चोट की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विपक्ष ने विकास को पागल करार दिया। लेकिन जनता ने विपक्ष को इसका खुद जवाब दे दिया। भाजपा अध्यक्ष अमितशाह ने कहा कि हम आगे भी पीएम मोदी के नेतृत्व में कर्नाटक, त्रिपुरा और मेघालय का चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा 2019 लोकसभा चुनाव में भी जीतेगी।
Tags amit shah appeasement Assembly Elections BJP BJP 2019 Lok Sabha Elections BJP office casteism Democracy dynasty Gujarat Himachal Pradesh issues of development Karnataka mad agreements Meghalaya National President Amit Shah PM Modi Tripura victory of development
Check Also
कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी
इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...