Breaking News

पयागपुर में ब्राह्मणों ने ली सपा की सदस्यता

वाराणसी। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के पयागपुर में बृहस्पतिवार को दोपहर में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान तथा सपा उपाध्यक्ष राजेश यादव नत्थू के समक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम शंकर पांडेय की अध्यक्षता में बृजेश मिश्रा, आशीष त्रिपाठी, अभिषेक तिवारी, अंकित उपाध्याय, हितेश उपाध्याय, अरुण उपाध्याय, सहित लगभग सैकड़ों ब्राह्मणों ने समाजवादी पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया।

सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान द्वारा साफा बांधकर व माला पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष गोपाल यादव ने किया। इस सदस्यता ग्रहण के अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान, उपाध्यक्ष राजेश यादव उर्फ नत्थू ,सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम शंकर पांडेय, मिल्कीचक ग्राम प्रधान ललित यादव ,सुधीर यादव, शीतला यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य, जय यादव, गोपाल यादव, दर्शन यादव, पंकज गुप्ता, सतीश यादव, छोटू मनोज कुमार पाल, राम सुंदर यादव इत्यादि लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

योगी सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में होगी 42 हजार होम गार्ड की भर्ती, सीएम ने दिए आदेश

लखनऊ:  सरकार की ओर से प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के मुहिम के तहत ...