Breaking News

Lucknow University: 24 छात्रों को मिला कैंपस प्लेसमेंट

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल (Central Placement Cell) द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव (Placement Drive) में कुल 24 विद्यार्थियों का चयन (24 Students Selected) प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे कोलैबरा, वीबियॉन्ड, ब्रांच इंटरनेशनल, आईटी नोवा तथा प्लैनेट स्पार्क में (Collabra, VBeyond, Branch International, IT Nova and Planet Spark) हुआ है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय, (VC Pro Alok Kumar Rai) केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो अनूप कुमार भारतीय एवं अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो एके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने इस अवसर पर कहा कि यह उपलब्धि हमारे छात्रों की लगन, परिश्रम और उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति का जीवंत प्रमाण है। प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित होकर हमारे छात्र न केवल अपने भविष्य को उज्ज्वल बना रहे हैं, बल्कि विश्वविद्यालय की गौरवशाली पहचान को भी नई ऊंचाइयों तक पहुँचा रहे हैं।

प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ हिमांशु पांडेय ने बताया कि प्लैनेट स्पार्क कंपनी में बीसीए के छात्र प्रत्यूष गुप्ता और बीटेक की छात्रा अनुष्का पांडेय का चयन बिजनेस डेवलपमेंट काउंसलर के पद पर 6.5 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ है। वहीं, कोलैबरा कंपनी में बीसीए के छात्र पृथ्वीराज गुप्ता को “एसोसिएट टैलेंट स्पेशलिस्ट” पद के लिए 3.6 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर चुना गया है। ब्रांच इंटरनेशनल कंपनी में बीटेक की छात्रा मारिया खान को “सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंटर्न” के रूप में प्रति माह 50,000 रुपये के मानदेय पर चयनित किया गया है।

इसके अतिरिक्त, आईटी नोवा कंपनी में बीटेक के 15 छात्र-छात्राओं (सौम्या सिंह, रिया श्री गुप्ता, ताहिरा फजल, स्वेत सिंह, अमरेन्द्र मणि, अकील रब्बानी, देवांश श्रीवास्तव, अनन्या साहनी, आदित्य गुप्ता, आकाश वर्मा, अंकित कुमार, मनीषा वर्मा, मुदित मेहरोत्रा, नैनसी राज, हर्षिनी सक्सेना) और बीसीए के 4 छात्रों (राहुल साहू, सिद्धार्थ राघव, शिवानी राठौर, जय सिंह) को बिजनेस डेवलपमेंट ट्रेनी के पद पर 8.2 लाख रुपये सीटीसी पैकेज पर चुना गया है। वहीं वीबियॉन्ड कंपनी में बीटेक के छात्र तुषार सक्सेना का चयन “एसोसिएट रिक्रूटर” के पद पर 2.8 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर हुआ है।

About reporter

Check Also

सरकार ने महिलाओं की खुशहाली के लिए खोले नए द्वार : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (DCM Keshav Prasad Maurya) ने कहा है ...