Breaking News

देश में 195 दिन बाद टृूटा रिकार्ड, एक दिन में सामने आये 89 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस

देश में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार से हालात चिंताजनक हो गए हैं. हर दिन कोरोना मामलों का रिकॉर्ड टूट रहा है. देश में 195 दिन के बाद पहली बार रिकॉर्ड 89 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं. 24 मार्च से लगातार 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 89,129 नए कोरोना केस आए और 714 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 44202 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 19 सितंबर को 89 हजार से ज्यादा 92,605 केस आए थे.

एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दजज़् किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी. देश में अबतक कोरोना वायरस के लिए कुल 24 करोड़ 70 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए.

देश में अब तक कुल 1 करोड़ 23 लाख 92 हजार 260 कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 1 करोड़ 15 लाख 69 हजार 241 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 64 हजार 110 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं फिलहाल देश में 6 लाख 58 हजार 909 एक्टिव केस हैं.

देश में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं और सबसे ज्यादा मौत भी यहीं हो रही है. महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 47,827 नए मामले सामने आए. महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं. वहीं संक्रमण से और 202 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 55,379 पहुंच गई. राज्य में अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्या 29,04,076 हो गयी है.

मुंबई में 8,844 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में कल 24,126 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस तरह कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 24,57,494 हो गई है. महाराष्ट्र में अभी 3,89,832 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है.

देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 2 अप्रैल तक देशभर में 7 करोड़ 30 लाख 54 हजार 295 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 30 लाख 93 हजार 795 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 94 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 5 फीसदी हो गया है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 5वां स्थान है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

बसपा ने सपा को फिर पछाड़ने की जुगत लगाई, साइकिल की हवा निकालने के लिए नई रणनीति से घेराबंदी

लखनऊ:  बसपा ने सपा को पछाड़कर लोकसभा चुनाव में खुद को दूसरी सबसे ज्यादा सांसदों ...