Breaking News

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट, घटकर 579.285 अरब डॉलर पर पहुंचा

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 26 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.986 अरब डॉलर घटकर 579.285 अरब डॉलर रह गया. इसके पूर्व 19 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 23.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 582.271 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था.

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार ने 29 जनवरी, 2021 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 590.185 डॉलर के स्तर को छुआ था. 26 मार्च, 2021 को समाप्त समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा संपत्ति में आई गिरावट की वजह से कुल मुद्रा भंडार में कमी आई है. विदेशी मुद्रा संपत्ति समग्र मुद्रा भंडार का एक प्रमुख हिस्सा है.

आरबीआई के ताजा आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा संपत्ति 3.226 अरब डॉलर घटकर 537.953 अरब डॉलर रह गई है. डॉलर में व्यक्त किए जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्ति पर विदेशी मुद्रा भंडार में रखी गैर-अमेरिकी मुद्राओं जैसे यूरो, पौंड और येन की कीमतों में आने वाले उतार-चढ़ाव का भी असर पड़ता है.

आरबीआई ने बताया कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 27.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 34.907 अरब डॉलर हो गया है. वहीं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ देश का विशेष आहरण अधिकार का मूल्य भी 90 लाख डॉलर घटकर 1.49 अरब डॉलर रह गया है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास देश की भंडार स्थिति 2.7 करोड़ डॉलर घटकर 4.935 अरब डॉलर बची है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस को खारिज किया’, भाजपा अध्यक्ष ने नाना पटोले की जीत पर कसा तंज

मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने एक बयान में कहा है कि ...