Breaking News

ढह गया पुल

उत्तरकाशी। उत्तकाशी जिले में एक पुल के आज सुबह ढह जाने से दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। इसमें स्कूल जाने वाले बच्चों और शिक्षकों सहित गुजरने वाले लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी आशीष   ने बताया कि अस्थायी गंगोत्री पुल पर सुबह छह बजे दो ट्रक गुजर रहे थे और उसी दौरान वह ढह गया। हालांकि, घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार, पुल से एक समय में एक ही ट्रक को गुजरना चाहिए, लेकिन एक साथ दो ट्रक गुजरने से संभवतरू यह हादसा हुआ। चैहान ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि सीमा सड़क संगठन और लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द वैकल्पिक रास्ता बनाने को कहा गया है।जिलाधिकारी ने बताया कि पुल के अचानक ढह जाने से रोज इधर से उधर जाने वाले लोगों खासतौर से स्कूल जाने वाले बच्चों और शिक्षकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘वक्फ संशोधन से हैदराबाद व कांग्रेस के बड़े नेता को सबसे ज्यादा कष्ट’, भूपेंद्र चौधरी ने साधा निशाना

शाहजहांपुर:  शाहजहांपुर में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत भाजपा की ओर से बुधवार को ...