Breaking News

बीएसई सेंसेक्स में लगातार छठें सत्र में दर्ज की गई गिरावट, ऐसा रहा शेयर मार्किट का हाल

देश में आर्थिक सुस्ती की स्थिति बनी हुई है. साथ ही सेंटिमेंट में कोई खास सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. यही वजह है कि बीएसई सेंसेक्स में लगातार छठें सत्र में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 141 अंक टूटकर 37,531 अंक पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी 0.43 फीसद टूटकर 11,126.40 अंक पर बंद हुआ. अब सेंसेक्स के पिछले सत्र के आंकड़े को मिला दिया जाए तो उसमें अब तक 1,457 अंक यानी 3.7 फीसद तक की गिरावट दर्ज की गई है. मार्केट में इस टूट से निवेशकों को बहुत ज्यादा धक्का लगा है. आकलन के मुताबिक शेयर बाजारों में पिछले छह दिन से जारी गिरावट के कारण निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

पिछले शुक्रवार को रिजर्व बैंक द्वारा चालू वित्त साल के दौरान जीडीपी वृद्धि अनुमान को 6.9 फीसद से घटाकर 6.1 फीसद करने से भी सोमवार को मार्केट की धारणा बहुत ज्यादा प्रभावित हुई. यही वजह रही कि हफ्ते के पहले सत्र में ऑटो, फार्मा एवं आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

हालांकि, ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संदीप जैन का मानना है कि इस समय में बाजार बहुत सी चीजों को लेकर ओवररिएक्ट कर रहा है. उन्होंने बोला कि विभिन्न आर्थिक संकेतक कोई बहुत अच्छी स्थिति की ओर संकेत नहीं कर रहे हैं लेकिन चीजें इतनी बेकार भी नहीं हुई हैं.

त्योहारी सीजन में डिमांड बढ़ने की आशा के साथ जैन ने बोला कि चालू वित्त साल की तीसरी तिमाही बहुत ज्यादा अहम साबित होने वाली है. उन्होंने बोला कि मार्केट इस बात की उम्मीद कर रहा है कि कॉरपोरेट कर में कमी के साथ डिमांड बढ़ाने के लिए सरकार पर्सनल इनकम टैक्स में भी छूट दे सकती है. उन्होंने बोला कि त्योहारी सीजन में होने वाली बिक्री, सरकार के नीतिगत तरीकों से आने वाले समय में इस स्थिति से मार्केट बाहर निकल सकता है.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...