Breaking News

बसपा-सपा सरकार ने प्रदेश को दीमक की तरह चाटा-रीता

लखनऊ. कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को करोड़ों रुपये गन्ना बकाया भुगतान कर चुकी है, शेष भुगतान भी जल्द होगा। इसके साथ ही नयी खनन नीति भी जल्द लागू होगी।

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकारों ने प्रदेश को दीमक की तरह चाट लिया। अवैध खनन कराकर इन लोगों ने सरकारी खजाने को करोड़ों की चपत लगाकर अपनी जेब भरी है।

रीता ने कहा कि वर्तमान योगी सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को जेल भेज रही है,जल्द ही नेताओं की जांच शुरू होगी। उन्होंने कहा कि अपराधी और अपराध को संरक्षण देने वाले बच नहीं पायेंगे। उन्होंने केन्द्र सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि किसी समय यूरिया व डीएपी के लिए समितियों पर किसानों की लाइन लगती थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने बिचैलियों को हटाकर इस समस्या का समाधान किया है।

कैबिनेट मंत्री रीता जोशी ने कहा कि मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के तहत देश में महिलाओं को 2.15 करोड़ निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए। इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पांच करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिना अवकाश लिये देश को आगे बढ़ाने में जुटे हैं। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देखें तो पाकिस्तान को छोड़कर सभी देश आज भारत से करीबी बढ़ाना चाहते हैं। तमाम सरकारों ने लोगों को जाति, धर्म के नाम पर लड़ाकर देश को लूटा है लेकिन प्रधानमंत्री ने जनता की राजनीति की है।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...