Breaking News

500 की साड़ी भी लगेगी हजारों की, जब साथ पहनेंगी ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह तक में कैरी करना पसंद करती हैं। शादी-विवाह के साथ-साथ अब तो महिलाएं पार्टियों में भी साड़ी पहनकर अपना खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज दिखाती हैं।

बाजार में आपको हर दाम में साड़ी आसानी से मिल भी जाती है। खासतौर पर लड़कियां तो अपने लिए कम दाम वाली साड़ी ही खरीदना पसंद करती हैं, जिसे वो एक-दो कार्यक्रम में पहन लें।साड़ी खरीदना तो आसान होता है, मुश्किल होता है, इसके साथ पहनने के लिए ब्लाउज की डिजाइन का चयन करना।

यदि आप भी इसी दुविधा में फंसी हैं कि अपनी सस्ती साड़ी को महंगा कैसे दिखाएं तो उसके साथ आप अभिनेत्रियों के जैसे ब्लाउज पहनें। यहां हम आपको कुछ नई डिजाइन के ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जो आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करते हैं।

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

आलिया भट्ट का ये ब्लाउज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर सकता है। इसके लिए आपको ब्लाउज के आगे की तरफ स्वीटहार्ट नेकलाइन बनवानी है। वहीं ब्लाउज के बैक को बैकलेस रखकर एक बड़ी सी नॉट तैयार करानी है। ऐसा ब्लाउज तभी बनवाएं जब आपको सिर पर पल्लु न लेना हो।

ट्यूब ब्लाउज

ग्लैमरस लुक कैरी करने में आलिया का ये ब्लाउज आपकी मदद करेगा। इसके लिए सिंपल सी साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज तैयार कराएं। इसे तैयार करवाते वक्त फिटिंग का ध्यान रखें। गलत फिटिंग का ब्लाउज आपका लुक बिगाड़ सकता है।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

यदि आप ट्यूब ब्लाउज पहनना पसंद नहीं करती हैं तो ऐसा ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनें। ऑफ शोल्डर ब्लाउज देखने में काफी प्यारा लगता है। इसे ब्लाउज की डिजाइन को खूबसूरत बनाने के लिए स्लीव में भी आप लटकन लगा सकती हैं।

About News Desk (P)

Check Also

Health Tips: हर उम्र में सेहतमंद बनाए रखेंगे ये आयुर्वेदिक सुपरफूड्स, अपनी डाइट में जरूर शामिल करें

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव के कारण हमारी सेहत पर इसका नकारात्मक ...