Breaking News

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने पर चला बुल्डोजर

औरैया। जिले में सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सख्त तेवर दिखाते हुए बुधवार को इटैली ग्राम में सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाई गयीं छह दुकानों को बुल्डोजर द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सख्त रूप अपना लिया है। जिसके तहत तहसीलदार न्यायालय के आदेश दिनांक 20 फरवरी को अछल्दा क्षेत्र के ग्राम इटैली में ग्राम समाज की सरकारी नवीन परती भूमि संख्या 2277 रकवा .105 हेक्टेयर भूमि पर गांव निवासी पूर्व प्रधान शिवराज सिंह पुत्र गीतम सिंह द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा कर छह दुकानें बनाकर 2,80,035 रूपए की राजस्व क्षति पहुंचाई गई को कब्जा मुक्त कराने का अदेश पारित हुआ था।

जिस पर आज उपजिलाधिकारी बिधूना राशिद अली खान, राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल मनीष कुमार ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मौके पर पहुंच कर बुल्डोजर के द्वारा उक्त सभी छह दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया साथ ही 4700 रूपए की क्षतिपूर्ति भी आरोपित की है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

75 करोड़ रुपये से होगा भीड़ प्रबंधन, अमेरिका और इटली के इन शहरों का भी नाम

काशी के भीड़ प्रबंधन का समाधान निकालने के लिए विश्व भर के इनोवेटर्स को आमंत्रित ...