जयपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सूरवाल थाना क्षेत्र में आज तड़के एक बस के बनास नदी में गिर जाने से 32 लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। एसपी मामन सिंह ने बताया हादसा उस समय हुआ जब बस सवाई माधोपुर से लालसोट जा रही थी। बस के चाक ने बनास नदी से गुजरते समय बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर करीब एक सौ फुट से अधिक नीचे नदी में गिर गयी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे हुए लोगों को निकाला। श्री सिंह ने बताया घटना में 32 लोगों की मौत हो गयी जिनमें से दस शवों की की शिनाख्त करते हुए शवों को उनके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। श्री सिंह ने बताया कि बस को नदी से निकाल लिया गया है। दुर्घटना में जिंदा बचे सात लोगों को उपचार के लिए सवाई माधोपुर अस्पताल भेजा गया है। हादसे में बस चालक की भी मौत हो गयी। पुलिसके अनुसार सवाई माधोपुर से सूरवाल होते हुए लालसोट जा रही इस बस में आसपास के इलाके के लोग सवार थे।
Tags 32 deid Banas river Bus fell into the river Jaipur Lalsot rajasthan Sawai Madhopur SP Maman Singh Surwal Suraural police station
Check Also
शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत
मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...