Breaking News

Maruti Suzuki: वाहनों की बढ़ी बिक्री

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki इंडिया (MSI) के वाहनों की बिक्री आंकड़ों के रिकार्ड के अनुसार ​पिछले साल से इस साल मई में 26 प्रतिशत तक बढ़ी है। जिससे कंपनी की सेलिंग बढ़कर 1,72,512 इकाई पहुंच गई। एक साल पहले इसी महीने कंपनी ने 1,36,962 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी की घरेलू बिक्री 24.9 प्रतिशत से बढ़कर 1,63,200 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,30,676 इकाई रही। ऑल्टो और वैगन आर के साथ छोटी कारों की बिक्री इस महीने में 3.1 प्रतिशत से घटकर 37,864 इकाई तक रही, जो मई 2017 में 39,089 इकाई तक पहुंच गई।

Maruti Suzuki, कॉम्पैक्ट कारों की बढ़ी बिक्री

मारूति कंपनी की स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर और बालेनो जैसे कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री इस साल मई में 50.8 प्रतिशत से बढ़कर 77,263 इकाई पहुंच गई। जो पिछले साल इसी महीने में 51,234 यूनिट थी। मिड सेग्मेंट वाली सेडान सियाज की बिक्री मई में 14.8 प्रतिशत घटकर 4,024 यूनिट पहुंच गई। अर्टिगा, एस क्रॉस और काम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रिजा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री मई 2018 में 13.4 फीसदी से बढ़कर 25,629 यूनिट पहुंच गई। जो इससे पहले वर्ष 2017 में इसी महीने में 22,608 यूनिट थी।

वैन की बिक्री भी बढ़ी

वैन श्रेणी में ओमनी और ईको की बिक्री 32.7 प्रतिशत बढ़कर 16,717 इकाई रही, जो एक साल पहले 2017 मई में 12,593 इकाई थी। इस साल मई में निर्यात 48.1 प्रतिशत से बढ़कर 9,312 इकाई पहुंच गई। जो पिछले वर्ष इसी महीने में 6,286 इकाई थी। कंपनी के अनुसार एलसीवी सुपर कैरी की बिक्री आलोच्य महीने में 297.9 प्रतिशत से बढ़कर 1,703 इकाई पहुंच गई।

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...