देवरिया। बहराइच से ज्वेलरी के रुपये लेकर आ रहा एक व्यवसायी लग्जरी बस में जहरखुरानी का शिकार हो गया। देवरिया पहुंचने पर इस बात की जानकारी हुई। उसके पास रखे नौ लाख रुपये गायब थे। सूचना मिलने पर सदर कोतवाली और एसओजी टीम ने बस के चालक और परिचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जहरखुरानी का शिकार युवक भी कुछ नहीं बता पा रहा है।
सदर कोतवाली के अबूबकरनगर मोहल्ले के रहने वाले राधेश्याम वर्मा की अंसारी रोड में ज्वेलरी की दुकान है। वह यहां से बहराइच जिले के कुछ दुकानदारों को आभूषण की आपूर्ति करते हैं। इसमें उनके कुछ रिश्तेदार भी हैं। पिछले दिनों उन्होंने यहां से बहराइच ज्वेलरी भेजी थी।
बहराइच के मेहिपुरवां थानाक्षेत्र के रहने वाले राजकुमार वर्मा उर्फ राजू सोनी (35) दुकानदारों से वसूल किए गए ज्वेलरी के नौ लाख रुपये लेकर देवरिया आ रहे थे। बृहस्पतिवार की वह पलिया कला-मैलानी से देवरिया के लिए चलने वाले बस में मेहिपुरवां से सवार हुए।
सुबह बस्ती जिले के विक्रमजोत में बस रुकी। यहां अन्य यात्रियों के साथ ही वह भी बस से उतरकर चाय-नाश्ता किए। इसके बाद बस में सवार होकर देवरिया के लिए चले। इसी बीच जहरखुरानों ने उन्हें अपना शिकार बनाया और नौ लाख रुपये लेकर भाग गए।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल