Breaking News

2020 तक टाटा मोटर्स अपनी इन बसों को देश के कई राज्यों में करेगा लांच

टाटा मोटर्स के अनुसार कई राज्यों को मिलाकर उसे 2,300 बसों का ऑर्डर मिला है। इनमें UPSRTC (उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निमग), राजस्थान (RSRTC), कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश राज्य शामिल हैं। टाटा मोटर्स ने प्रेस को दिये बयान में कहा कि इस ऑर्डर को फरवरी 2020 तक पूरा करना है।

कंपनी ने कहा कि बसों को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे कि इंटरसिटी कनेक्टिविटी तेज और आसान हो। इन बसों को देश के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों का परिक्षण करने के बाद डिजाइन किया गया है।

टाटा मोटर्स अपनी बसों का निर्माण पुणे, धारवाड़, पंतनगर और लखनऊ में कर रही है। टाटा मोटर्स की गोवा की ACGL से पार्टनरशिप है जो बस की बॉडी में मदद करती है। इसके अलावा कंपनी की पार्टनरशिप मार्कोपोलो के साथ भी है जो कि फुली बिल्ट बस सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है।

टाटा मोटर्स के मुताबिक सरकार के नये मानकों के अनुसार बस में सेफ्टी, माइलेज जैसे फीचर्स का काफी ध्यान रखा गया है। ये बसें डीजल और सीएनजी से चलेंगी।

About News Room lko

Check Also

ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन का दावा- 5 लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी GDP, बदल रहा है भारत का नौकरी बाजा

अर्थव्यवस्था की तेजी से 2028 तक देश में बेरोजगारी दर 0.97 फीसदी घटकर 3.68 फीसदी ...