Breaking News

बिधूना में जल जीवन मिशन के तहत दिया गया प्रशिक्षण, पम्प ऑपरेटर व मोटर मेकैनिक प्रशिक्षु रहे मौजूद

• ब्लाॅक सभागार में कौशल विकास मिशन के तहत दिया गया प्रशिक्षण

बिधूना। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत शनिवार को ब्लाॅक बिधूना के सभागार में पम्प ऑपरेटर व मोटर मेकैनिकों को जल जीवन मिशन के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में योजना के संचालन में प्रशिक्षणार्थियों की भूमिका के बारे में बारीकी से बताया गया।

बिधूना के देवघट बाबा मंदिर पर चल रही राम कथा, सीता हरण प्रसंग सुन श्रोता हुए भाव विभोर, रावण ने भेष बदल किया माता सीता का हरण

बिधूना विकास खंड बिधूना के सभागार में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण में शनिवार को जल जीवन मिशन हर घर जल अभियान के तहत बिधूना विकासखंड की अधिकतम ग्राम पंचायतों के 100 पम्प ऑपरेटर व 96 मोटर मेकैनिक के प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर पम्प आपरेटर व मोटर मेकैनिक को प्रशिक्षण के साथ प्रमाण पत्र, टूल किट व बैग आदि भी प्रदान किये गए।

बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत बुधवार से शुरू होगा अभियान

प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर जितेंद्र शर्मा ने प्रशिक्षुओं को पम्प ऑपरेटिंग एवं मोहित कुमार द्वारा मोटर मेकैनिक, पाइप लाइन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम के पूर्ण होने के अवसर जिला समन्वयक अखिलेश यादव ने बताया की देश के सभी गांवों में हर घर तक साफ और स्वच्छ पानी पहुंचाने की संकल्पना के साथ 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई।

बिधूना में अलग अलग हुई मारपीट में दंपति समेत तीन लोग घायल, सीएचसी में कराया गया भर्ती, गली से जानवर निकलने को लेकर हुआ विवाद

इस योजना का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पानी की बचत करके भारत के ग्रामीण इलाकों में नल के जरिये स्वच्छ जल पहुंचाना है। प्रशिक्षण के दौरान जल जीवन मिशन के अधिकारी सतेंद्र सिंह, श्यामवीर, शुभम, रितुल व सुमित कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।

बिधूना: अंगूठा लगवाने के बाद भी नहीं दिया राशन, निर्धारित दर से अधिक लिया जा रहा पैसा, ऐरवाकटरा की ग्राम सभा चंदौली का मामला

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन/राहुल तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

भाजयुमो के तत्वाधान में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर संगोष्ठी का आयोजन

फाजिलनगर (मुन्ना राय)। वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) तथा वन राशन कार्ड ...