Breaking News

लखनऊ विश्विद्यालय Undergraduate Admission 2025-26 की प्रक्रिया प्रारम्भ

लखनऊ विश्विद्यालय (Lucknow University) की केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत समर्थ पोर्टल के माध्यम से सत्र 2025-26 के पंजीकरण (LURN) एवं स्नातक पाठ्यक्रमों (UG PROGAMMES) के लिए ऑनलाइन प्रवेश आवेदन फार्म (Online Admission Application Form) का प्रारम्भ दिनांक 17 अप्रैल को कर दिया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में जिन विद्यार्थियों को किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना है वे निम्न प्रक्रिया के अनुसार अपना पंजीकरण (LURN) करा लें। पंजीकरण शुल्क पूर्व की भांति रुपये 100/- है।

तन और मन की निर्मलता करती है प्रगति पथ प्रशस्त : डॉ लीना मिश्र

लखनऊ विश्विद्यालय Undergraduate Admission 2025-26 की प्रक्रिया प्रारम्भ

1. लखनऊ विश्विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं।
2. वेबसाइट के POP UP अथवा Admission पेज के दिए हुए लिंक LURNS पर क्लिक करें https://lkounivadm.samarth.edu.in
3. रजिस्ट्रेशन के पेज पर दाहिने अंकित New Registration पर क्लिक करके अपना login ID बनाएं | बनाए गए login ID को नोट करके रखें। इसके लिए अभ्यर्थी अपना एक वैध email ID पहले से अनिवार्य रूप से बना कर रखें क्योंकि OTP उसी ईमेल पर भेजा जाएगा जिसको दर्ज करके ही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
4. रजिस्ट्रेशन अर्थात लॉगिन ID बनाने के बाद दोबारा उसी पेज के दाहिने अंकित Login पर क्लिक करके अपना पूर्ण विवरण (नाम, पिता का नाम, माता का नाम इत्यादि सूचनाएं) अंकित करके अपनी PROFILE पूर्ण करें।
5. PROFILE पूर्ण करने के उपरांत Rs 100/- का भुगतान दिए हुए payment gateway के माध्यम से करें। भुगतान के प्रक्रिया पूर्ण होते ही अभ्यर्थी का पंजीकरण( LURN) generate हो जाएगा, जिसे अभ्यर्थी नोट कर लें।
6. अभ्यर्थी अपने पंजीकरण( LURN) का प्रिंट Print Form पर क्लिक करके कभी भी प्राप्त कर सकते है।
7. लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए पंजीकरण( LURN) अनिवार्य है। अतः अभ्यर्थी इसका प्रिंट अवश्य रखें।

पंजीकरण के बाद प्रक्रिया

पंजीकरण (LURN) के उपरांत जो अभ्यर्थी लखनऊ विश्विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर एवं केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया में शामिल महाविद्यालयों प्रवेश चाहते हैं उन्हें पाठ्यक्रमानुसार (PROGARMME WISE) ऑनलाइन आवेदन करने होगा एवं निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। इसकी प्रक्रिया निम्नानुसार है।

1. Click here for Online Admission Application form(UG/PG)of Lucknow University Centralized Admission (2025-26) Apply Now पर क्लिक करें।
2. Programme Level जैसे स्नातक पाठ्यक्रमों (UG Programmes) के लिए Bachelor, परास्नातक पाठ्यक्रमों (PG Programmes) के लिए Master इत्यादि का चयन करें।
3. इसके उपरांत Programme के अंतर्गत जिस पाठ्यक्रम में आवेदन करना है उसका चयन करें।
4. इसके उपरांत Lucknow University का चयन करके proceed पर click करें।
5. इसके उपरांत Academic Detail को पूर्ण करें तथा सम्बंधित प्रोग्राम के लिए अपनी Eligibility की भी जाँच कर लें।
6. इसके उपरांत सम्बंधित Documents को Upload करें।
7. इसके उपरांत अपने Online Admission Application form का पूर्ण Preview देखें। यदि कोई त्रुटि दिखाई देती है तो से Submit करने के पहले सही कर लें।
8. इसके उपरांत जिस पाठ्यक्रम में आवेदन करना है उसक निर्धारित आवेदन शुल्क Payment में जाकर करें।
9. उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण होते ही Online Admission Application form generate हो जाएगा जिसका एक प्रिंट अवश्य रखे।

About Samar Saleel

Check Also

जलशक्ति मंत्री ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

लखनऊ। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh) ...