Breaking News

नवंबर माह में बुरी तरह से गिरी सुजूकी मोटरसाइकिल की डिमांड, आकड़ो में सामने आया ये…

सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. (एसएमआईपीएल) ने सोमवार को कहा कि नवंबर माह में उसकी बिक्री 23.39 प्रतिशत बढ़कर 69,755 मोटरसाइकिल तक पहुंच गई। एसएमआईपीएल ने यहां जारी वक्तव्य में कहा कि एक साल पहले नवंबर में उसने 56,531 मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री नवंबर माह के दौरान 60,855 इकाई रही। इससे पहले नवंबर 2018 में यह 53,058 इकाई रही थी। यह वृद्धि 14.69 प्रतिशत की रही।

एसएमआईपीएल के प्रबंध निदेशक ने कहा, ”सुजूकी ने त्योहारी मौसम के बाद भी बिक्री में वृद्धि का क्रम जारी रखा है।” उन्होंने कहा कि पुराने सुजूकी वाहनों की मांग को ध्यान में रखते हुये कंपनी ने इस्तेमाल की गई दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में भी कदम रखा है। इस व्यवसाय के लिये कंपनी ने बेंगलूरू, एजल और सूरत में शोरूम खोला है।

Hero
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री 15.31 प्रतिशत घटकर 5,16,775 वाहन रही। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल इसी माह में कंपनी की कुल बिक्री 6,10,252 वाहन थी। समीक्षावधि में कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री 4,79,200 वाहन रही जो पिछले साल की इसी अवधि में बिके 5,43,982 वाहन की तुलना में कम है। वहीं स्कूटर की बिक्री 37,575 इकाई रही जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 66,270 वाहन थी।

कंपनी की घरेलू बिक्री इस दौरान 15.82 प्रतिशत घटकर 5,05,994 वाहन रही जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 6,01,045 वाहन थी। इस दौरान कंपनी का निर्यात 17 प्रतिशत बढ़कर 10,781 वाहन रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 9,207 वाहन था। कंपनी ने कहा कि अक्टूबर 2019 में रिकॉर्ड त्यौहारी खुदरा बिक्री की है। कंपनी बीएस-6 वाहनों की आसानी से बाजार में पहुंच सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने बीएस-6 मानक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर आईस्मार्ट की खुदरा बिक्री शुरू कर दी है। साथ ही कंपनी ने बीएस-6 वाहनों का उत्पादन बढ़ा दिया है।

About News Room lko

Check Also

इन्वेन्चरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 12 दिसंबर को खुलेगा

मुंबई। इन्वेन्चरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम गुरुवार, 12 दिसंबर, 2024 को खुलेगा। ...