Breaking News

स्वास्थ्य वर्धक टिप्स अपनाकर आप भी रह सकते है फिट और हेल्थी

अगर आप शरीर से स्वस्थ हैं, तो समझ लें कि आपका दिमाग भी स्वस्थ है. इसके साथ ही आप आर्थिक रूप से समृद्ध भी होंगे क्योंकि आपकी बचत बीमारी में खर्च नहीं होगी. इसलिए, अपनी ज़िंदगी शैली में सुधार करने का संकल्प लें. दरअसल, अनियमित जीवनशैली व खान-पान ही वे कारण हैं जिनकी वजह से हमारी स्वास्थ्य बिगड़ती है व बीमारियां हमें घेरने लगती हैं. अगर हम थोड़ी सी सावधानी बरतें व अपने भोजन पर रोक लगाएं तो हम कई बीमारियों से सरलता से बच सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से स्वास्थ्य वर्धक टिप्स अपनाकर जीवनभर स्वस्थ रहा जा सकता है

प्रोटीन व फाइबर का सेवन करें ( Protein Fiber Diet )
स्वस्थ रहने के लिए अपने आहार में विभिन्न प्रकार के भोजन को शामिल करें. हमारे शरीर को स्वस्थ रहने के लिए 40 से अधिक विभिन्न पोषक तत्वों की जरूरत होती है. व कोई भी खाद्य पदार्थ इतने सारे पोषक तत्वों की जरूरत को पूरा नहीं कर सकता है. इसलिए, अपने आहार में विविधता लाएं व ऐसा भोजन करें जो प्रोटीन व फाइबर में उच्च हो.

कार्बोहाइड्रेट शामिल करें ( carbohydrate intake )
अपने आहार में कार्बोहाइड्रेट का सेवन शामिल करें. आहार में दूध, दही, अंडा व पनीर शामिल करें. दरअसल, जो कैलोरी हम अपने आहार में शामिल चीजों से प्राप्त करते हैं, वे सभी कैलोरी ऐसी चीजों से आती हैं जिनमें उच्च कार्बोहाइड्रेट होते हैं. ऐसे में डाइट में साबुत अन्न व फाइबर वाली चीजें शामिल करें.

जंक फूड से दूरी बनाएं ( avoid junk food )
कम से कम जंक फूड खाने का संकल्प लें. जंक फूड की वजह से बीमारियां हमें घेर लेती हैं व हमें उपचार के लिए बार-बार चिकित्सक के पास जाना पड़ता है. बाहर के पिज्जा, बर्गर, पास्ता के बजाय घर का पका हुआ भोजन लें व बीमारी से बचें.

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...