Breaking News

गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन के दौरान ‘फ्री कश्मीर’ का पोस्टर लहराने वाली इस लड़की का विडियो हुआ वायरल

जेएनयू हिंसा के विरूद्ध मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर हो रहे प्रदर्शन के दौरान ‘फ्री कश्मीर’ का पोस्टर लहराने वाली लड़की का वीडियो सामने आया है. इसका नाम महक मिर्जा है. महक ने इस पोस्टर को लेकर हो रहे बवाल पर सफाई दी है

महक ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में बताया, ‘गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन के दौरान एक पोस्टर उठाया था. यह पोस्टर वहां ही पड़ा था. मैंने इसे सिर्फ इसलिए उठाया था क्योंकि मैं कश्मीर में इंटरनेट  मोबाइल सेवा बहाल करने की बात बोलना चाह रही थी. मैं कश्मीरी नहीं बल्कि मुंबई की रहने वाली हूं. मैं किसी गैंग का भाग नहीं हूं.

बताते चलें कि इस पोस्टर को लेकर बीजेपी अब महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हो गई है. इस पोस्टर को लेकर आरोप लगाया कि इस पोस्टर को लेकर प्रदर्शन करने वालों के कुछ  ही इरादे थे.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता  महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सूबे के सीएम उद्धव ठाकरे से सवाल किया कि क्या उन्हें फ्री कश्मीर हिंदुस्तान विरोधी अभियान बर्दाश्त है? फडणवीस ने ‘फ्री कश्मीर’ के पोस्टर वाले विडियो ट्वीट कर लिखा, ‘यह किस बात का प्रदर्शन है? फ्री कश्मीर के नारे क्यों लगाए जा रहे हैं? हम मुंबई में इस तरह के अलगाववादी तत्वों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं?’

About News Room lko

Check Also

छात्रों को निःशुल्क इंडस्ट्री ट्रेनिंग के लिए अविवि व वेकनो टेक्नोलाॅजी के बीच अनुबंध

• सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म क्लाउड कंप्यूटिंग स्टोरेज से संचालितः गौरव सक्सेना अयोध्या। डाॅ ...