Breaking News

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे गढ़चिरौली में सी-60 कमांडोज ने मुठभेड़ में मार गिराये 9 नक्सली

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे गढ़चिरौली जिले में गुरुवार देर रात सी-60 फोर्स के कमांडोज ने मुठभेड़ में 9 नक्सलियों को मार गिराया है. इसमें 6 के शव बरामद हो गए हैं. मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है. क्षेत्र में ऑपरेशन जारी और जवानों व नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग चल रही है. वहीं दूसरी ओर पुलिस अफसरों ने दावा किया है कि मुठभेड़ में 13 नक्सली मारे गए हैं.

महाराष्ट्र में गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सी-60 फोर्स के जवान सचिंज़्ग पर निकले थे. गुरुवार रात घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है. इसी इलाके के थाने पर करीब 26 दिन पहले नक्सलियों ने रॉकेट लॉन्चर से हमला किया था. डीआईजी संदीप पाटिल का कहना है कि एटापल्ली वन क्षेत्र में कम से कम 13 नक्सलियों को मारा गया है.

गढ़चिरौली जिले की स्थापना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां बढ़ गई थीं. इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए तत्कालीन एसपी केपी रघुवंशी ने 1 दिसंबर 1990 को सी-60 की स्थापना की. उस वक्त इस फोर्स में सिर्फ 60 विशेष कमांडो की भर्ती हुई थी, जिससे इसे यह नाम मिला.

About Aditya Jaiswal

Check Also

कतर से रिहा होकर लौटे सौरभ और उनके पिता ने PM को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद थी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली: कतर ने जिन आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा ...