Breaking News

दूसरों के लिए गलत विचार न रखने वाले मनुष्य पर हमे सदेव भरोसा करना चाहिये

आचार्य चाणक्य ने नीतिशास्त्र की रचना की थी. इस शास्त्र में सुखी  पास ज़िंदगी के लिए सूत्र बताए हैं. इस ग्रंथ में बताई गई बातों को ज़िंदगी में उतार लिया जाए तो हमारी कई परेशानियां समाप्त हो सकती हैं. चाणक्य ने अपनी एक नीति में बताया है कि हमें किन लोगों पर भरोसा करना चाहिए


चाणक्य नीति के पांचवें अध्याय के दूसरे श्लोक में लिखा है कि
यथा चतुर्भि: कनकं परीक्ष्यते निघर्षणं छेदनतापताडनै:.
तथा चतुर्भि: पुरुषं परीक्ष्यते त्यागेन शीलेन गुणेन कर्मणा..

इस नीति के अनुसार सोने को परखने के लिए सोने को रगड़ा जाता है, काट कर देखा जाता है, आग में तपाया जाता है, सोने को पीट कर देखा जाता है कि सोना खरा है या नहीं. अगर सोने में मिश्रण होती है तो इन चार कामों से वह सामने आ जाती है. इसी तरह किसी आदमी पर भरोसा करने से पहले  उसे परखने के लिए भी ये चार बातें हमेशा ध्यान रखें
पहली बात – किसी आदमी को परखने से के लिए देखें कि वह दूसरों के सुख के लिए खुद के सुख का त्याग कर सकता है या नहीं. अगर कोई आदमी दूसरों के सुख के लिए खुद के सुख का त्याग करता है तो उस पर भरोसा करना चाहिए.
दूसरी बात – जिस आदमी का चरित्र अच्छा है, जो लोग दूसरों के लिए गलत विचार नहीं रखता हैं, उस पर भरोसा कर लेना चाहिए.
तीसरी बात – जो आदमी क्रोध, आलस्य, स्वार्थ, घमंड से दूर रहता है, झूठ नहीं बोलता है, जिसका स्वभाव शांत है, उस पर भरोसा किया जा सकता है.
चौथी बात – अगर कोई आदमी गलत ढंग से धन कमाता है तो उस पर भरोसा करने की गलती न करें. ऐसे लोग स्वार्थ के लिए धोखा दे सकते हैं. धर्म के मार्ग पर चलते हुए धन कमाने वाले लोगों पर ही भरोसा करना चाहिए.

About News Room lko

Check Also

आज का राशिफल: 21 अप्रैल 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए बहुत ही सोच विचार कर काम में आगे ...