Breaking News

सीएमएस अलीगंज में भी खुला कैम्ब्रिज सेक्शन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) एवं राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के उपरान्त अब सीएमएस अलीगंज (प्रथम कैम्पस) में कैम्ब्रिज सेक्शन खुल गया है, जिसमें छात्रों की पढ़ाई कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम के अनुरूप होगी। सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम की कक्षाओं के शुभारम्भ हेतु सीएमएस अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या ज्योति कश्यप व प्रधानाचार्या शिवानी सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

सेहत के लिए वरदान है बाजरा

डा. गाँधी ने विश्वास व्यक्त किया कि सीएमएस का कैम्ब्रिज सेक्शन भावी पीढ़ी को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए तैयार करने, उच्च स्तरीय रोजगार एवं जीवन के लिए तैयार करने में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।

कैम्बिज का अनूठा पाठयक्रम व शिक्षण पद्धति छात्रों को स्पष्ट वैचारिक समझदारी तथा विषय का पूरा ज्ञान प्रदान करता है, जो आगे चलकर वैश्विक सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। सीएमएस के तीनों कैम्पसों के कैम्ब्रिज सेक्शन में एडमीशिन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। इच्छुक अभिभावक कैम्ब्रिज सेक्शन में अपने बच्चों की पढ़ाई हेतु सम्बन्धित कैम्पस में आवेदन दे सकते हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार के फाइव स्टार रैन बसेरों में गीजर, ब्लोअर और टीवी की व्यवस्था

सीएमएस का कैम्ब्रिज सेक्शन कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल एसेसमेन्ट एजूकेशन (सी.ए.आई.ई.) परीक्षा बोर्ड से संबद्ध है, जिसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विकास व सफलता का पासपोर्ट माना जाता है। वर्तमान में दुनिया भर के 160 देशों के छात्र कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा प्राप्त करते हैं जिससे उन्हें आगे चलकर विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने में सुविधा प्राप्त होती है। कैम्ब्रिज बोर्ड अपने सम्बद्ध स्कूलों तथा शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास से भरपूर, जिम्मेदार, विचारवान, रचनाशील तथा कर्तव्यपराण बनाने के लिए तैयार करता है।

About Samar Saleel

Check Also

“सेवा ही धर्म है” उद्देश्य से कार्य करेगी ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति

लखनऊ। “सेवा ही धर्म है” उद्देश्य से ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति कार्य करेगी।” यह निर्णय ...