लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त चन्द्र मोहन मिश्र के दिशा निर्देशन में सम्पूर्ण लखनऊ मण्डल में रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में व्यापक अभियान चलाए जा रहे है।
👉महाप्रबंधक रेलवे आशुतोष गंगल ने किया पहले गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल का शिलान्यास
जिसके अन्तर्गत 27 मार्च को जिला बस्ती, सिकंदरपुर खास में स्थित संतोष मोबाइल शॉप के संचालक, (अधिकृत आईआरसीटीसी ऐजेन्ट) व्यक्तिगत आईआरसीटीसी की आईडी से प्रतिबंधित साफ्टवेयर का प्रयोग करते हुए अवैध ई-टिकटों का कारोबार कर रहे थे।
सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट मनकापुर के प्रभारी द्वारा मौके पर पहुच कर मोबाइल शॉप के संचालक को रुपया 1,40,532/-(एक लाख चालीस हजार पॉच सौ बत्तीस रुपया) कीमत के 55 अदद ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से दो अदद लैपटाप सेट, एक अदद प्रिंटर, दो मोबाईल और नगद रु0 3110/-(तीन हजार एक सौ दस रुपया) बरामद किया गया।
इसी क्रम में 27 मार्च 2023 को साइबर सेल एवं अपराध आसूचना शाखा गोरखपुर द्वारा अवैध ई-टिकटों के कारोबार में संलिप्त दो व्यक्तियों को उमराजी ट्रेवल्स गांधी गली, गोलघर, गोरखपुर (अधिकृत आईआरसीटीसी ऐजेन्ट) से व्यक्तिगत आईआरसीटीसी की आईडी से अवैध ई-टिकटों का कारोबार करते हुए रुपया 1,74,039/-(एक लाख चौहत्तर हजार उन्तालीस रुपया) कीमत के 46 ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया।
👉उत्तर रेलवे ने यात्री, पार्सल एवं अन्य कोचिंग आय में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की
उनके पास से दो अद्द कम्प्यूटर सेट, दो मोबाइल और नगद रु0 2010/-(दो हजार दस रुपया) बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी