• भारतीय रेल की सभी क्षेत्रीय रेलों में पहले स्थान पर
• उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में फरवरी माह तक 1274.93 करोड़ रुपये की यात्री आय अर्जित
लखनऊ। उत्तर रेलवे 10,000 करोड़ रुपये की यात्री आय की महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने वाला अब तक का पहला रेलवे है। वित्त वर्ष 22-23 के अंतिम आंकड़े लगभग रु 11000 करोड़ होने की उम्मीद है। यह न केवल उत्तर रेलवे के लिए एक सर्वकालिक रिकॉर्ड है, बल्कि इसके साथ ही यह यात्री आय में 10168 करोड़ रुपये में सबसे अच्छी कमाई करने वाले अन्य क्षेत्रीय रेलवे में उत्तर रेलवे ने यह कठिन लक्ष्य हासिल किया।
👉उत्तर रेलवे ने अब तक का सर्वाधिक 10 हजार करोड़ रुपये की यात्री आय अर्जित किया
मार्च, 2023 के पहले सप्ताह के दौरान ही वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित यात्री आय का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में फरवरी माह तक 1274.93 करोड़ रुपये की यात्री आय अर्जित की, जो गत वर्ष की इस अवधि से 47.71 प्रतिशत अधिक रही। उल्लेखनीय है कि लखनऊ मंडल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में फरवरी माह तक मंडल समग्र आय 1800.02 करोड़ रुपये का सर्वकालिक रिकॉर्ड बनाया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि उत्तर रेलवे ने ‘अन्य कोचिंग आय’ में भी 1000 करोड़ रुपये की आय अर्जित करते हुए अव्वल स्थान हासिल किया है। किसी भी क्षेत्रीय रेलवे द्वारा पहली बार यह एक सार्वकालिक रिकॉर्ड है। इसमें पार्सल आय से 500 करोड़ का राजस्व भी शामिल है। भारतीय रेल के इतिहास में 500 करोड़ रुपए का लक्ष्य हासिल करने वाली उत्तर रेलवे अकेली रेलवे है। अभी तक कोई और क्षेत्रीय रेलवे इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई है।
👉 रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ का चला रहा अभियान
उत्तर रेलवे ने पार्सल और माल राजस्व के क्षेत्र में फरवरी, 2023 तक भारतीय रेल के सभी जोनों में पहला स्थान प्राप्त किया है । उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में फरवरी माह तक 92.19 करोड़ रुपये की ‘अन्य कोचिंग आय’ अर्जित की, जो गत वर्ष की इस अवधि से 9.99 प्रतिशत अधिक रही। मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा ने इस उपलब्धि के लिए रेलवे ग्राहकों का आभार व्यक्त किया और इस उपलब्धि में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी