Breaking News

महाप्रबंधक रेलवे आशुतोष गंगल ने किया पहले गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल का शिलान्यास

मुरादाबाद। महाप्रबंधक उत्तर रेलवे आशुतोष गंगल ने आज 28 मार्च को मुरादाबाद मण्डल के दलपतपुर में निजी क्षेत्र की कंपनी “हिन्द टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड” द्वारा निर्माण किये जाने वाले मण्डल के पहले गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल का शिलान्यास किया। इस टर्मिनल से देश के विभिन्न स्थानों पर सामान भेजना आसान होगा। इस टर्मिनल की रेल तथा सड़क मार्ग से सीधी कनेक्टविटी रहेगी।

महाप्रबंधक रेलवे आशुतोष गंगल

👉उत्‍तर रेलवे ने यात्री, पार्सल एवं अन्‍य कोचिंग आय में उल्‍लेखनीय उपलब्‍धि हासिल की

इस कार्गो टर्मिनल का फायदा उत्तर प्रदेश के साथ साथ उत्तरखण्ड के कारोबारियों को भी मिलेगा। इसके अतिरिक्त मण्डल कार्यालय के मनन सभागार में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

महाप्रबंधक रेलवे आशुतोष गंगल

👉उत्तर रेलवे: लखनऊ मंडल में आयोजित की गई उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की 210वीं दो दिवसीय बैठक

जिसमें महाप्रबंधक ने मुरादाबाद मण्डल के विभिन्न प्रगतिशील रेल परियोजनाओं, विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं के आधुनिकीकरण, नवीनतम रेल प्रणालियों के क्रियान्वयन एवं प्रगतिशील विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए विस्तृत समीक्षा की एवं इन समस्त कार्यों को निर्धारित मापदंडों के आधार पर तय समय सीमा पर पूरा करने की अपेक्षा की।

महाप्रबंधक रेलवे आशुतोष गंगल

👉रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ का चला रहा अभियान

इस समीक्षा बैठक में प्रमुख मुख्य अभियंता सतीश कुमार पाण्डेय, मण्डल रेल प्रबंधक अजय नन्दन तथा मंडल के सभी शाखाधिकारी व अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...