लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के अभियांत्रिकीय संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 08 छात्र-छात्राओं का इंफोसिस कम्पनी में कैंपस प्लेसमेंट हुआ।
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो एके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कहां की हम छात्रों के समग्र विकास का लक्ष्य रखते हैं और विश्वविद्यालय छात्रों के समग्र व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए एक आदर्श वातावरण प्रदान कर रहा हैं। हम अपने छात्रों के सपनों को महत्व देते हैं और प्लेसमेंट के लिए छात्रों को सर्वश्रेष्ठ मंच प्रदान कर रहें हैं।
👉प्रधान जी की लगी जल वाली पाठशाला, क्लासरूम में बैठे सचिव और पटवारी
प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि इंफोसिस में बीबीए के 08 छात्रों (निहाल खान, नीतीश कुमार राव, सत्यविजय सिंह, सिद्धि अग्रवाल, स्वर्णिम दुबे, उत्कर्ष शुक्ला, अभिजीत सिंह एवं अनंत प्रताप सिंह) का चयन बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (बीपीएम) ट्रेनी के पद पर 2.45 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ है। उन्होंने बताया कि इंफोसिस में अब तक लखनऊ विश्वविद्यालय के 30 छात्र-छात्राओं का चयन हो चुका है।