Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय के 39 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

लखनऊ विश्वविद्यालय के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 39 छात्र-छात्राओं का 5 कम्पनियों में प्लेसमेंट हुआ। सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की डायरेक्टर प्रो मधुरिमा लाल ने बताया कि टीसीजी लाइफसाइंसेज कम्पनी में एमएससी के 14 छात्र-छात्राओं (अमित कुमार, आस्था दुबे, आयुष पांडेय, हर्षिता सरोज, पायल सिंघवाल, राजकुमार तिवारी, शिवानी कुमारी, स्नेहा मिश्रा, सृष्टि शुक्ला, तरूण पाल, आलोक कुमार, कृष्णपाल, प्रीति मिश्रा एवं श्वेता मिश्रा) का चयन प्रोजेक्ट फेलो के पद पर हुआ।

👉जटायु के बाद अब राम रथ जल पर करेगा अठखेलियां

कम्पनी नें छात्रों को ट्रेनिंग के दौरान 25000₹ प्रति माह और ट्रेनिंग के बाद 4.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज ऑफर किया है। साथ ही लीडिंग सल्यूशन प्रालि कम्पनी द्वारा 12 छात्र-छात्राओं (गौरी खंडेलवाल, मानसी यादव, रितिक कालिया, अखिलेश चौहान, अभिनंदन सिद्धार्थ, रूपांशी गौर, गरिमा सिंह, श्रेष्ठ गुप्ता, हर्ष, यश दीक्षित, आदित्य गौतम एवं स्नेहा मौर्या) को पेड इंटर्नशिप के लिये अधिकतम 15000₹ प्रतिमाह के स्टाइपेंड पर चयनित किया गया।

लखनऊ विश्वविद्यालय के 39 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

एचडीएफसी बैंक में विश्वविद्यालय के 5 छात्र छात्राओं (शालिनी सिंह, सोनल बाजपेयी, संजय कुमार, आशुतोष अग्रवाल और प्रियांशु जयसवाल) का चयन डेवलपमेंट मैनेजर के पद पर 3.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर, सर्टीबॉक्स प्रालि कम्पनी में 7 छात्र-छात्राओं (निशांत सिंह, राहुल पांडेय, अनंत वशिष्ठ, शिवम शुक्ला, राकेश सिंह, आशीष अग्रवाल, मोहम्मद साद) का चयन बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर 2.4 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ। साथ ही होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड में छात्रा अनुष्का कसेरा का कस्टमर सर्विस मैनेजर के पद पर 4.5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयन हुआ।

👉इजरायल ने नागरिकों से मिस्र-जॉर्डन छोड़ने को कहा, गाजा पहुंची राहत की पहली खेप

लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय एवं सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की डायरेक्टर प्रो मधुरिमा लाल ने चयनित छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया।

About Samar Saleel

Check Also

डीपीआई के जरिये लोगों को सशक्त कर रहा भारत बना दुनिया के लिए प्रेरणास्त्रोत

नई दिल्ली। भारत डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) पर न केवल अपने नागरिकों को सशक्त कर ...