Breaking News

Canara Bank के ग्राहक परेशान

फिरोजाबाद। जिला फिरोजाबाद के बछगांव Canara Bank केनरा बैंक में काफी ग्राहक परेशान कस्टमर ओं का कहना है नोटबंदी के बाद से एटीएम बंद पड़ा रहता है और ना ही एंट्री होती है पासबुक में और ना ही नई पासबुक बना रहे हैं।

Canara Bank के मैनेजर से

इसकी शिकायत Canara Bank केनरा बैंक के मैनेजर से जीएम से काफी लोगों से की लेकिन इसका कोई सुनवाई नहीं हो रही है जिससे ग्रामीण काफी आक्रोश देख रहे थे वहां पर कुछ उच्च अधिकारी भी आए थे उनसे गांव के लोगों ने कहा सर यह काफी दिनों से एटीएम बंद पड़ा हुआ है यह क्यों ठीक नहीं हो रहा है बोलते हैं कि कभी इसमें पुर्जे खराब है कभी कुछ कहते हैं पर ऐसा नहीं है कुछ लोगों का कहना था कि मैनेजर भी टाइम पर नहीं मिलते हैं कभी कबार बैठते हैं संदीप सिंह सन ऑफ शिव प्रताप सिंह दीपक जादौन सन ऑफ संतोष ग्राम आती पुर अजहरुद्दीन सन ऑफ महेश डोरी अमन तिवारी सन ऑफ राजीव आदि लोग मौजूद थे।

मो0 फरमान

 

About Samar Saleel

Check Also

आईटीआर में विदेशी आय-संपत्ति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने जरूरत; आयकर विभाग ने करदाताओं को दी ये सलाह

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं को विदेशी आय और संपत्तियों की सावधानीपूर्वक समीक्षा ...