Breaking News

108MP कैमरे के साथ Mi 10i भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भारत में अपने फ्लैगशिप सीरीज का नया स्मार्टफोन Mi 10i लॉन्च कर दिया है. ये इस साल भारत में लॉन्च किया जाने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है. कंपनी ने कहा है कि Mi 10i (i) का मतलब India है और इसे भारत में ही बनाया गया है.

Mi 10i में की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है. इस कीमत पर 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है. दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 21,999 रुपये है. तीसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है और इसकी काीमत 23,999 रुपये है.

Mi 10i को तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इनमें पेसिफिक सनराइज, मिडनाइट ब्लैक और अटलांटिक ब्लू कलर शामिल हैं. Mi 10i की बिक्री Mi स्टोर्स, रिटेल स्टोर्स और कंपनी के पार्टनर स्टोर्स पर होगी. इसे 7 जनवरी दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India से भी खरीदा जा सकेगा.

Mi 10i के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Xiaomi Mi 10i में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. इसमें वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच है. डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. यहां HDR और HDR+ का सपोर्ट भी है और प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla Glass 5 दिया गया है. बैक में भी गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है.

Mi 10i में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है और इसमें Adreno 619GPU लगाया गया है. इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और ये IP53 Splash Proof है.

Mi 10i में फोटॉग्रफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है और ये सैमसंग का सेंसर है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है जिसमें 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू दिया गया है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Xiaomi Mi 10i में 4,820mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है. कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन को 30 मिनट मे 68% तक चार्ज किया जा सकेगा. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G सहित यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है.

About Ankit Singh

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...