Breaking News

मोदी के अभिनन्दन को राजधानी तैयार

 डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

देश आजादी के पचहत्तरवें वर्ष में अमृत महोत्सव मना रहा है। उत्तर प्रदेश में पचहत्तर जनपद है। ऐसे में पचहत्तर योजनाओं का शुभारंभ सुखद संयोग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में पचहत्तर योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। कुछ दिन पहले नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा पर गए थे। वहां से लौटने पर नई दिल्ली में उनका अभिनन्दन किया गया था। यह अभिनन्दन विदेश नीति से संबंधित उनकी सफलता के लिए था। लखनऊ भी उनके अभिनन्दन के लिए तैयार है। यह अभिनन्दन विकास कार्यों संबधी उपलब्धियों के लिए है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकास उत्सव का संचालन किया जा रहा है। यह संयोग है कि इसी दौरान नरेंद्र मोदी प्रदेश की राजधानी में पधार रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल इंदिरा प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया था।

इसके अलावा उन्होंने अपने सरकारी आवास अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। जिसमें उन्होंने तैयारियों के संबन्ध में दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्बन्धित विभागों सफलता के लिए सारे प्रयास करे। अपने उत्तरदायित्वों का भलीभांति निर्वाह करे। यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यक्रम में आने वाले गणमान्य अतिथियों को कोई असुविधा न हो।

उनकी अगवानी की जाए, उन्हें एस्कोर्ट करते हुए उनके गंतव्य तक आवागमन सुनिश्चित किया जाए। उनकी सुविधा के लिए उनके साथ सक्षम अधिकारी लगाए जाएं। नरेन्द्र मोदी लखनऊ में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय और नगर विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय न्यू अरबन इंडिया कान्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। वह तमाम उपहारों के साथ कुल करीब चार हजार आठ सौ करोड़ रुपये की पचहत्तर परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

नरेन्द्र मोदी लखनऊ में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय और नगर विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय न्यू अरबन इंडिया कान्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। उद्घाटन समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री डा.महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्यमंत्री कौशल किशोर भी शामिल होंगे।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...